नवल किशोर मालवीय कल्चुरी कलार समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मध्यप्रदेश” के पद पर मनोनियुक्त

अखिल भारतवर्षीय हैहय कल्चुरी महासभा एवं कल्चुरी समाज एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव द्वारा ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन के कलार समाज में उत्साही, संघर्षशील, शांत, शीतल विनम्र, संवेदनशील, अनूठी, अद्भुत क्षमता के धनी “नवल किशोर मालवीय” को कलार समाज की उन्नति, प्रगति, एकीकरण, संघटित एवं सशक्तिकरण हेतु किए गए सराहनीय कार्यों एवं प्रयासों के चलते महासभा द्वारा “राष्ट्रीय/प्रदेश कार्यकारिणी में “प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मध्यप्रदेश” के पद पर  मनोनियुक्त किया गया। जिससे समस्त कलार समाज उत्साहित हुआ।

नवल किशोर मालवीय के निर्देशन में कलार समाज ओबेदुल्लागंज की वेबसाइट www.kalarsamaj.in बनाई गई है। जिससे कलार समाज को ऑनलाइन डिजिटल पहचान भी मिली है।

कल्चुरी कलार समाज के सामाजिक बंधुओ ने मनोनियुक्ति पर नवल किशोर मालवीय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!