JC सर जगदीश चंद्र जी को विश्व धरोहर सांची के स्तूप की सीनरी को उपहार समक्ष ससम्मान सम्मानित किया!
भारत 24 न्यूज (नेशनल चैनल) के बढ़ते कदमों के साथ नए भारत का (Vission of New India) के मूल रूप को साकार करता आज संवाददाता सम्मेलन में JC जगदीश चंद्र के साथ चर्चा एवं मिलन समारोह का आयोजन भोपाल के डीबी मॉल में आयोजित किया गया। JC सर से सभी संवाददाताओं की ईटीवी से भारत 24 नेशनल चैनल तक के सफर पर वन टू वन चर्चा हुई। साथ ही JC जगदीश चंद्र सर का सभी संवाददाताओं ने सम्मान किया।
रायसेन जिले के संवाददाता अजहर कुरैशी (रायसेन), अजय मालवीय (भोजपुर विधानसभा), मोहम्मद अमन रायसेन जिले की ओर से JC सर जगदीश चंद्र जी को विश्व धरोहर सांची के स्तूप की सीनरी को उपहार समक्ष ससम्मान सम्मानित किया गया।

