पालकी में बैठ नगर भ्रमण पर निकले भगवान लड्डू गोपाल
रिपोर्ट अजय मालवीय
ओबेदुल्लागंज नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान कृष्ण के बाल रूप का पूजन सूरज पूजा कर डोल ग्यारस पर भगवान कृष्ण लड्डू गोपाल को पालकी में बिठाकर नगर भ्रमण कराया हजारों श्रद्धालू ढोल ताशे, और जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष कर पूरे नगर में भ्रमण कर डोल ग्यारस मनाई गई। मान्यता है कि इस दिन माता यशोदा ने भगवान कृष्ण को सूरज देवता के दर्शन करवाकर उन्हें नये कपड़े पहनायें एवं उन्हें शुद्ध कर धार्मिक कार्यो में सम्मिलित किया था। आज के दिन कृष्ण भगवान को डोले में बैठाकर झाँकियाँ सजाकर और पूजा अर्चना कर नगर में भ्रमण कराया सैकड़ों श्रद्धालु जुलूस में शामिल होकर प्रसाद वितरित किया गया।