मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने में कोरोना वॉलेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना वॉलेंटियर 21 जून को होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान में जन-सामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम और वार्ड स्तर पर सघन प्रयास करें। वैक्सीनेशन के प्रति विद्यमान भ्रांतियों का समाधान करना आवश्यक है। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए तार्किक रूप से सहमत और जागरूक करना आवश्यक है। जन-सामान्य को वैक्सीनेशन सेंटरों तक लाने में कोरोना वॉलेंटियर्स का योगदान संक्रमण को रोकने और जीवन बचाने में महत्वपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में जन अभियान परिषद की भूमिका संबंधी बैठक को निवास से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने भी बैठक को वर्चुअली संबोधित किया।
वॉलेंटियर वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों का सहयोग करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 7 हजार केन्द्र बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो वॉलेंटियर्स सेवा और सहयोग के लिए उपलब्ध रहें। यह वॉलेंटियर वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों का सहयोग करें। साथ ही जन-सामान्य को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए ग्राम और वार्ड स्तर पर सम्पर्क, सोशल मीडिया पर वातावरण निर्माण जैसी गतिविधियाँ आवश्यक हैं।
वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जन-सामान्य को प्रेरित किया जाए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने के लिए भी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जन-सामान्य को प्रेरित किया जाए। जानकारी दी गई कि वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए एक लाख कोरोना वॉलेंटियर्स को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।
कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ओबैदुल्लागंज, जिला रायसेन की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकर ने बताया कि विकासखण्ड ओबैदुल्लागंज में आने वाले क्लस्टर मुख्यालय एवं उसमे सम्मलित ग्राम पंचायतों में दिनाक 21 जून को प्रत्येक केन्द्र में 2 कोरोना वॉलेंटियर्स का चयन किया यह कोरोना वॉलेंटियर्स केन्द्र पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे !