राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत बीपीएल छात्रों का निःशुल्क प्रशिक्षण

मंडीदीप : DAY-NULM (दीनदयाल अन्त्योदय योजना नेशनल अर्बन लाय्ब्लीहुड मिशन) राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत मंडीदीप एवं ओबैदुल्लागंज क्षेत्र में निवासरत शहरी (बीपीएल) गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परवारो के विधार्थियों/ शिक्षित बेरोजगारों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण होना है इसमें छात्रों के लिए १० वी पास एवं आयु १८ से ३५ वर्ष के युवा जो कि शहरी क्षेत्र मंडीदीप- ओबैदुल्लागंज में निवास करते है इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते है|

यह प्रशिक्षण कादम्बनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति, संस्था- “जैन स्कील इंडिया” एचआईजी-०५ महावीर भवन , पी एंड जी गेट के पास, सतलापुर, मंडीदीप द्वारा दिया जा रहा है संस्था संचालक आकाश जैन ने बताया की यह प्रशिक्षण पुर्तीणतः निःशुल्क है यह प्रशिक्षण 3 ट्रेड में दिया जाना है जिसमे 1- सोलर पेनल इंस्टालेशन टेकनिशियन, 2-डोमेस्टिक डाटा इंट्री ओपरेटर , 3- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (नर्सिंग) के क्षेत्र में दिया जाना है| यह प्रशिक्षण रोजगार में सहायक होगा

इसके लिए योग्य छात्र अपना आवेदन संस्था- “जैन स्कील इंडिया” एचआईजी-०५ महावीर भवन , पी एंड जी गेट के पास, सतलापुर, मंडीदीप, मोबाइल 9617702660, 07480231187 पर सम्पर्क कर जमा कर सकते है|

आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, बैंक पास बुक, BPL राशनकार्ड / राशन पर्ची, फोटो, मूल निवासी, मार्कशीट की छायाप्रति, मजदूरी कार्ड जमा करना अनिवार्य है|

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!