मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “बुदनी गौरव दिवस” पर विकास कार्यों का किया शिलान्यास।

सीहोर। जिले के बुदनी में गौरव दिवस पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘बुदनी गौरव दिवस’ कार्यक्रम शुभारंभ 63 कन्याओं का पूजन कर किया। इस अवसर पर 44 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित सीवरेज परियोजना का लोकार्पण एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री जी ने आज का दिन बुदनी के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि आज हम नई शुरुआत कर रहे हैं। हम सब तय कर लें कि हमारी बुधनी हिंदुस्तान की सबसे न्यारी बुधनी बनेगी। हम सब बुधनी के विकास में अपनी सहभागिता का आज संकल्प लें। हम प्रति वर्ष मार्च में 7 से 10 तारीख के बीच बुधनी महोत्सव मनाएंगे। इसमें 1 वर्ष का समय शेष है, इसलिए इस वर्ष मई में ही बुधनी महोत्सव आयोजित करेंगे, जिसमें बुधनी के नागरिक शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

बुदनी गौरव दिवस’ कार्यक्रम शुभारंभ

देश में एक ही वाटर प्लस शहर है इंदौर। हमें बुधनी को भी वाटर प्लस बनाना है। बुधनी में जो घर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ने से रह गए हैं, वह भी कनेक्ट हो जाएं। घर का गंदा पानी अब सड़कों पर नहीं बहेगा। मेधावी बच्चों के लिए बुधनी में सीएम राइज स्कूल की स्थापना की जाएगी। शासकीय सेवा के इच्छुक मेधावी बच्चों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। स्व सहायता समूह के माध्यम से बहनों की आमदनी भी प्रतिमाह कम से कम ₹10 हजार हो जाए, यही मेरा लक्ष्य है। बुधनी में भी स्व सहायता समूह को मजबूत किया जाएगा।

बुधनी में बेटियों की शादी भी धूमधाम से की जाएगी। बेटी किसी की भी हो जिम्मेदारी हम सभी बुधनी वासियों की है। सामूहिक विवाह समारोह में हम बेटियों की शादी इतनी धूमधाम से करें कि पूरा देश देखता रह जाए। बुधनी में 16 आंगनबाड़ियां हैं। मेरी अपील है कि 16 व्यक्ति 1-1 आंगनबाड़ी गोद ले लें। इसका अर्थ आंगनबाड़ी का पूरा खर्च उठाना नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मदद करना है। बुधनी के वॉर्डों में विकास कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए दीनदयाल समितियां बन जायें, ताकि कार्य में कोई गडबड़ी न हो। व्यापारी आपस में तय कर लें कि बाजार की दुकानें एक ही रंग में रंगी हों,ये बुधनी की विशिष्ट पहचान बने।

कार्यक्रम के पश्चात नगर के समाजसेवी स्व सुरेश चौकसे जी के श्रधांजलि कार्यक्रम में चौकसे परिवार के निज निवास पहुचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

साथ ही बुदनी के हुनमान मंदिर पहुंच भागवत कथा एवं भगवान श्री राम जी की आरती में शामिल हुए।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!