दिव्यांगजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

औबेदुल्लागंज – जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के परिसर में दिव्यांगजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रायसेन से मेडिकल बोर्ड के सदस्यों द्वारा उपस्थित होकर दिव्यांगजन का परीक्षण किया गया। शिविर में जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज के ग्रामीण क्षेत्र से 158 नगर पंचायत ओबैदुल्लागंज से 35 और नगर पालिका मंडीदीप से 70 दिव्यांग जन स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित हुए। शिविर में अस्थि रोग मानसिक रोग दृष्टि रोग एवं नाक कान गला के विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित होकर अपना काम व्यवस्थित रूप से किया गया।दिव्यांगजन के लिए टेंट कूलर कुर्सी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी जनपद पंचायत की पूरी टीम द्वारा उन्हें उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया और चिकित्सकों के सहयोग से कम से कम समय में उनका पंजीयन और परीक्षण कराया गया।


शिविर के आयोजकों में संजय अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज श्री पंकज राठौर समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी खंड पंचायत अधिकारी श्री दिलीप शिंदे सामाजिक न्याय विभाग से उपस्थित अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा एवं उनकी टीम जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के सभी क्लस्टर प्रभारी समस्त सचिव और कार्यालय में स्टाफ द्वारा समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं। शिविर में भारतीय जनता पार्टी के श्री रविंद्र विजयवर्गीय श्री सोनू चौकसे श्री सुनील बाल्मिक श्री सौरभ चौहान आदि उपस्थित होकर उन्होंने दिव्यांगजन से उनका हाल चाल जाना और कार्यक्रम में की गई व्यवस्थाओं के लिए आयोजकों की प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!