BJP से मालती राय कांग्रेस से विभा पटेल: होंगी भोपाल मेयर कैंडिडेट
भोपाल से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय होंगी मेयर कैंडिडेट मालती करीब 36 साल से पार्टी में सक्रिय हैं। महिला मोर्चा समेत विधानसभा प्रभारी आदि पदों पर काम कर चुकी हैं। वर्तमान में नरेला विधानसभा बीजेपी प्रभारी हैं। मालती राय कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की खास मानी जाती है और भोपाल में पूर्व पार्षद भी रह चुकी हैं। अबकी बार बीजेपी ने विभा पटेल के सामने मालती राय को मैदान में उतारा है।