आमजन 13, 14 और 16 अगस्त को कर सकेंगे राजभवन का भ्रमण ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन 13 अगस्त से अवलोकन के लिए खुलेगा। आमजन 13, 14 और 16 अगस्त को राजभवन का भ्रमण कर सकेंगे ।

राजभवन में प्रवेश की अनुमति सायंकाल 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगी। राजभवन में वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। पार्किंग की व्यवस्था राजभवन के बाहर उपलब्ध होगी। राजभवन में गेट क्रमांक-1 से प्रवेश कर राजपथ, बेंक्‍वेट हॉल, दरबार हॉल और अस्पताल के सामने से होते हुए गेट क्रमांक 2 से बाहर जाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त को राजभवन में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!