भारत बना विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से भारत बना विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

-आत्म-निर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के प्रयास जारी रहेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत द्वारा ब्रिटेन को पीछे कर विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए फास्ट-ट्रैक सुधारों और अभूतपूर्व आर्थिक पहल से यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्म-निर्भर भारत बनाने के संकल्प का परिणाम है कि भारत ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए ब्रिटेन को अर्थ-व्यवस्था में पीछे छोड़ दिया। कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में जिस प्रकार अदभुत कदम उठाए, नागरिकों के जीवन को सुरक्षित रखते हुए अर्थ-व्यवस्था को गति दी, वह अनुकरणीय है। जहाँ ब्रिटेन अर्थ-व्यवस्था में पीछे आता जा रहा है, वहीं भारतीय अर्थ-व्यवस्था लगातार बढ़ रही है। एक दशक पहले भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था में 11 वें स्थान पर था, अब 5वें स्थान पर पहुँच गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्म-निर्भर भारत के संकल्प में योगदान के दृष्टिगत आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए किए जा रहे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के मार्ग पर हमेशा अग्रसर रहेगा

Agency#

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!