ट्रैन स्टापेज अभियान! अब करेंगे ओबेदुल्लागंज नगरवासी अमरण अनसन की तैयारी…

ओबेदुल्लागंज:- नगरवासी लंबे समय से ट्रैन स्टापेज के आंदोलन कर रहे है इसके लिए स्लोगन एवं नारों से शुरुआत की नगर परिषद चुनावों में भी रेल नही तो वोट नही, रेल रोको, हमारी ट्रेनें बापस दो, अमरण अनशन की है तैयारी ट्रेन रोको वापिस हमारी, जैसे नारो से आंदोलन किया जा रहा है।
इसके चलते रेलवे अधिकारियों, एवं प्रशासन को बार बार ज्ञापन देने के बाद भी ओबेदुल्लागंज में ट्रेन का स्टापेज नही दिया जा रहा है। जिससे नगरवासियों ने 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक ट्रेन स्टापेज अभियान रहेटी रोड़, बस स्टेंड ब्रिज के पास धरने पर बैठे है।

धरने पर नगर के युवा, बच्चे, महिलाओं ने एक साथ मंच पर आकर अभियान के माध्यम से रेल के स्टापेज के लिये आव्हान किया यदि ट्रैन शीघ्र ही नही रुकती है तो इसके बाद अमरण अनशन शुरू करने की तैयारी है।


नगरवासियों की मांग है कि ओबेदुल्लागंज में ओवरनाइट एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, पंचवेळी , पठानकोट, अमरकंटक, ट्रेन है जो कि कोरोना कॉल के बाद से रूकना बंद हो गई थी। उनका पुनः स्टॉपेज किया जाए।

हालांकि देखा जाए तो ओबेदुल्लागंज भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है ओबेदुल्लागंज धार्मिक स्थलों एवं विश्वधरोहर के दार्शनिक स्थलों का केन्द्र बिन्दु एवं पहुँच मार्ग है।

भोजपुर 17 km सलकनपुर 35km, भीमबेटका 8km, छींद 90km, देलावड़ी15 km में गिन्नौर गढ़, का किला, जैसे धार्मिक स्थल एवं विश्वधरोहर है। जिनका पहुँच मार्ग ओबेदुल्लागंज के चौराहे से होकर गुजरता है। जिससे कई श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करता पड़ता है। एवं भोपाल, मंडीदीप जाने वाले नॉकरी करते अपडाउनर्स छात्र छात्राओं, व्यापारियों, को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यदि ये ट्रेन रुकती है तो नगरवासियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों, छात्रों, नॉकरी पैसा, व्यापारियों के साथ शासन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को भी फायदा होगा।


Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!