त्रिस्तरीय जिला पंचायत सदस्यों का 3 दिवसीय बेसिक ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का क्षेत्रीय ग्रामीण एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केंद्र, बरखेड़ीकला, भोपाल में आयोजन किया ।
प्रशिक्षण अजय मालवीय (एमआरपी) ओबेदुल्लागंज, जिला रायसेन द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास के लिए जनपद सदस्यों के दायित्व, नवाचार, एवं तकनीकी का समावेश कर आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए जिला पंचायत सदस्यो से समूह चर्चा की गई। विकास एवं सतत विकास एवं क्षमता आंकलन एवं समस्या समाधान पर कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण को ग्राम विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए। विषय वस्तु पर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से डॉक्यूमेंट्री फिल्म, e बुक से सभी विषय पर सामूहिक चर्चा से प्रशिक्षण को मनोरंजक, ज्ञानवर्धक, स्वप्रेरणा से प्रेरित हो जिससे ग्राम पंचायत का सतत विकास के लिए सभी जन प्रतिनिधियों का सामंजस्य स्थापित हो इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य रहा।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु
ग्राम पंचायत विकास योजना, सतत विकास, नेतृत्व क्षमता विकास, E गवर्नेंस, GPDP, BPDP, DPDP एवं बजट अप्रूव, टाइड फंड, अन टाइड फंड, रिसोर्स एनवेलप, एवं ई ग्राम स्वरोजगार पोर्टल पर डिजिटल तकनीक से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे प्रतिभागी जनपद सदस्यों ने भी अपने अनुभव, योजना प्रबंधन में अपने अनुभव साझा कर प्रशिक्षण को सफल बनाया।
प्रशिक्षण में विशेष सहयोग नोडल अधिकारी श्री प्रकाश कड़वे जी, एवं प्रशिक्षण केंद्र की समस्त टीम के निर्देशन किया गया।