संत संतोंख सिंह भजनगढ़ गुरुद्वारा में वैशाखी पर्व उत्साह से मनाया

वैसाखी पर्व पर पाठ साहिब, कीर्तन, कथा,कविता, का अयोजन

ओबैदुल्लागंज अर्जुन नगर वार्ड नंबर 10 मैं स्थित संत संतोख सिंह भजनगढ़ गुरुद्वारा में सिख समुदाय द्वारा वैशाखी पर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया , बैसाखी पर्व कार्यक्रम में रागीं करन सिंह बुराहन पुर, रागीं जत्था भोपाल से एवं कथाकार जगजीतसिंह (जीते भैया) ने सिख सर्जना दिवस पर प्रकाश डाला । वहीं रसलीन, गुरविंदर , सतकीरत नामक छोटी-छोटी बालिकाओं ने भी अपने विचारों की प्रस्तुतियां रखी , और कविताएं भी पढ़ कर सुनाई । वैसाखी पर्व पर पाठ साहिब, कीर्तन, कथा,कविता, का अयोजन के बाद गुरुद्वारा के वजीर भगवान सिंह ने अरदास की ओर हुकुमनामा सुनाया और वैशाख महीना की महिमा बतलाई । तत्पश्चात गुरू का अटटाटूट लंगर बटा , वैशाखी पर्व के कार्यक्रम में नगर की हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश खटीक , भारतीय जनता पार्टी नेता जे पी शर्मा , गणैश मालवीय , सोनू चोकसै , पंजाबी समाज के अध्यक्ष सुरजीत सिंह बिल्ले का गुरुद्वारा की संगत ने सरोपा भेंट कर इन्हें सम्मानित किया गया । वैशाखी पर्व कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष तूफान सिंह राजपूत , पूर्व पार्षद पामेश यादव , डॉ सुनील गुप्ता , मनोज चौरसिया , सुरजीत सिंह बिललै, सुरजीत सिंह गिल, दैवेंदर राजू, लखविंद्र लककी, पवन खालसा , पवित्र कौर, जसविंदर कौर , गुरचरन कोर , आदि गणमान्य जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!