धाकड़ नागर समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई को “श्री प्रताप वेयर हाउस, विंध्याचल ढाबे के सामने होशंगाबाद रोड ओबेदुल्लागंज”

नागर समाज का विशाल विवाह सम्मेलन 3 मई को दस हजार से अधिक सामाजिक लोग जुटेंगे बारिश को देखते हुए कार्यक्रम का स्थान बदला

रिपोर्ट : अजय मालवीय

नागर समाज का विशाल विवाह सम्मेलन 3 मई को दस हजार से अधिक सामाजिक लोग जुटेंगे बारिश को देखते हुए कार्यक्रम का स्थान बदला।
औबेदुल्लागंज। नागर समाज का विशाल आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन तीन मई को औबेदुल्लागंज में होने जा रहा है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए समाज ने विवाह के स्थान को बदला है। पहले विवाह सम्मेलन भोपाल मार्ग पर स्थित नागर मैरिज गार्डन में होना था, लेकिन अब नर्मदापुरम मार्ग पर विंध्याचल रेस्टोरेंट के सामने प्रताप वेयर हाउस पर होगा।
          मुख्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहन पटेल, पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल, विवाह समिति अध्यक्ष संतोष नागर, गौरीशंकर नागर, समाज के मीडिया प्रभारी दीपक नागर आदि ने बताया कि तीन मई को विवाह सम्मेलन सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। विवाह सम्मेलन के के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह चौहान, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। विवाह सम्मेलन में 25 वर-वधू विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। सम्मेलन में दस हजार सामाजिक लोगों की पहुंचने की संभावना है। जिसके लिए नागर समाज बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है।

सोशल मीडिया के माध्यम से स्थान परिवर्तन की दी जानकारी

धाकड़ नागर समाज के अध्यक्ष संतोष नागर ने विधिवत प्रेसवार्ता कर बताया एवं सोशल मीडिया के माध्यम पर स्वजातीय बंधुओ, क्षेत्र वासियों एवं अतिथि गणों को सूचित किया जाता है कि विगत कई दिनों से क्षेत्र में भारी वर्षा, आंधी, तूफान, से मौसम खराब होने के कारण एवं आगामी मौसम के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए सभी सामाजिक वरिष्ठ जनों एवं सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अति वर्षा के कारण 3 मई 2023 को आयोजित होने वाले श्री धाकड़ नागर समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री धाकड़ मैरिज गार्डन की जगह स्थान परिवर्तित कर दिया गया है। इसके स्थान पर अब नया पता “दीपक भाई(इकलामा) बालो के वेयर हाउस श्री प्रताप वेयर हाउस विंध्याचल ढाबे के सामने होशंगाबाद रोड ओबेदुल्लागंज” में आयोजित किया जाएगा। जिसमे आप सभी  सादर आमंत्रित हैं।
सभी वर एवं वधु पक्ष से अपील है कि मौसम पूर्वानुमान और वर्षात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समय का विशेष ध्यान रखें समय सुबह 9:30 बजे हर स्थिति में आयोजन स्थल पर पहुंचे अन्यथा जबावदेही आप स्वयं की होगी।
संतोष नागर, अध्यक्ष धाकड़ नागर समाज, ओबेदुल्लागंज

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!