नागर आदर्श विवाह सम्मेलन में 25 जोड़ों का शुभ_विवाह! बंधे परिणय-सूत्र के पवित्र-बंधन में।

विधायक सुरेंद्र पटवा, पूर्व शिक्षामंत्री राजकुमार पटेल, भा.यु.रा.का. सदस्य जयप्रकाश शर्मा, महाजनसं. अभि. प्रदेश संयोजक गणेश मालवीय सहित 10,000 सामाजिक बंधुओं ने वर वधु को दिया आशीर्वाद।

रिपोर्ट : अजय मालवीय

औबेदुल्लागंज। हिरानिया के संतोष नागर की अध्यक्षता में नागर समाज का 36वां आदर्श विवाह सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में 25 वर-वधू विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। वर-वधू को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर जनप्रतिनिधि आर्शीवाद भी देने पहुंचे।
      समाज के मीडिया प्रभारी दीपक नागर ने बताया कि बरखेड़ा मार्ग पर प्रताप वेयर हाउस पर आयोजित विवाह सम्मेलन सुबह 11 बजे शुरू हुआ। पंडि़त राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विवाह सम्मेलन संपन्न कराया।

नागर समाज का आदर्श विवाह सम्मेलन में भारी भीड़

आदर्श विवाह सम्मेलन में शादी समारोह को लेकर लोगों की भारी भीड़ रही। वर-वधु पक्ष के लिए शेड बनाए गए थे। जहां पर नई नवेली दुल्हनें तैयार होकर दूल्हे के साथ वेदियों पर बैठीं। पंडि़त राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विवाह सम्मेलन संपन्न कराया।

खुशहाल दाम्पत्य जीवन के लिए  वर-वधू को दिया आर्शीवाद।

विवाह सम्मेलन में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल, भोजपुर विधानसभा विधायक सुरेंद्र पटवा, पूर्व भाजपा युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश शर्मा, महाजनसंपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक गणेश मालवीय आदि ने भी पहुंचकर वर-वधू को आर्शीवाद दिया। जयप्रकाश शर्मा ने सभी जोड़ों को दीवार घड़ी भेंट की, वहीं गणेश मालवीय ने कन्याओं को साड़ी भेंट की। विवाह सम्मेलन में नागर समाज के वरिष्ठ विजय धाकड़, अशोक पटेल, नारायण सिंह पटेल, मोहन पटेल, गौरीशंकर नागर, रामेश्वर नागर, चंद्रसिंह नागर, कैलाश नागर, रज्जन नागर आदि भी मौजूद रहे। विवाह सम्मेलन शाम पांच बजे तक चला।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!