क्षेत्रीय विधायक पूर्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा करेंगे RMAA हॉस्पिटल ओबैदुलागंज का उद्घाटन।

भोपाल सिटी हॉस्पिटल की एक ब्रांच रमा सिटी हॉस्पिटल ओबैदुलागंज का 4 मई को होगा शुभारंभ।

क्षेत्रीय विधायक पूर्व पर्यटन संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा करेंगे रामा हॉस्पिटल का उद्घाटन।

रिपोर्टर : अजय मालवीय

ओबैदुल्लागंज:
भोपाल सिटी हॉस्पिटल अपनी एक ब्रांच रमा सिटी हॉस्पिटल ओबैदुलागंज नगर के टोल प्लाजा विशन खेड़ा के पास शुभारंभ करने जा रही है। इसका शुभारंभ 4 मई को क्षेत्रीय विधायक पूर्व पर्यटन संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा के कर कमलों से होने जा रहा है। रामा हॉस्पिटल उद्घाटन के इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे। एवं आलोक भट्ट ने बताया कि ओबेदुल्लागंज में सर्वसुविधा युक्त हॉस्पिटल क्षेत्र को इसकी जरूरत भी है।

ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सही समय पर मिलेगा उपचार

रमा हॉस्पिटल के डायरेक्टर एसएस गुप्ता ने बताया कि ओबेदुल्लागंज में हॉस्पिटल के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सही उपचार समय पर मिल सके जिससे उनकी जान बचाई जा सके इसके लिए भोपाल सिटी हॉस्पिटल की एक ब्रांच रमा सिटी हॉस्पिटल के नाम से ओबैदुल्लागंज नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 विशन खेड़ा टोल प्लाजा के पास  नेशनल हाईवे पर हॉस्पिटल को खोला जा रहा है। इसे सर्व सुविधायुक्त, सभी मेडिकल सुविधाएं, एंबुलेंस, एवं विशेषज्ञों की उपलब्धता 24 घंटे रहेंगी। जिससे मरीजों को भोपाल ले जाने वाला समय नहीं लगेगा।

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!