ग्राम नूरगंज में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

धर्म की जय हो अर्धम का नाश हो
प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो!!

ग्राम नूरगंज में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

रिपोर्ट: अजय मालवीय

ओबैदुल्लागंज।  ग्राम नूरगंज के आयोजक द्वारा समस्त ग्रामवासियों एवं समस्त सम्मानीय धर्मप्रेमी बंधुओं  के लिए बडे हर्ष और उल्लास का विषय है कि ग्राम नूरगंज में परम पिता परमेश्वर की एवं संकट मोचन हनुमान जी महाराज की असीम अनुकंपा से इस वर्ष भी ग्राम नूरगंज में श्रीमद् भागवत कथा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में धार्मिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी धर्म प्रेमी बंधु सादर आंमत्रित है। इस पुनीत पावन ज्ञान यज्ञ में आप सहपरिवार, ईष्ट मित्रों सहित पधार कर भक्ति रस का आनंद प्राप्त करें।
पं. श्री हेमशंकर जी पाठक मंदिर पुजारी ग्राम नूरगंज ने कार्यक्रम की जानकारी दी गई। जिसमे दिनांक 08 मई 2023 सोमवार एवं समापन 14 मई 2023, रविवार को श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जिसमे
कथा वाचक पं. श्री योगेश्वर महाराज जी (श्री वृंदावन धाम) ग्राम सगोनिया, जिला – रायसेन द्वारा एवं कथा स्थल श्री राम मंदिर नूरगंज में होना है।


कार्यक्रम का आयोजन
श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

दिनांक 08 मई 2023 सोमवार एवं समापन 14 मई 2023, रविवार।

कलश यात्रा 8 मई 2023, प्रातः 08 बजे से,

श्रीमद भागवत कथा का समय दोप. 01 बजे से शाम 04 बजे तक

भण्डारा एवं प्रसादी वितरण 14 मई 2023, रविवार होना है।

कार्यक्रम स्थल श्री राम मंदिर, ग्राम नूरगंज जिला रायसेन एन. एच 12 से 5 कि.मी पश्चिम की ओर है।

आयोजक के संपर्क सूत्र : 8120205553, 8435603314,8224029162,

8962185247, 7049532687

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!