छात्रों के भविष्य, रोजगार और व्यक्तित्व निर्माण पर शौधशाला का आयोजन : ग्लोबल स्कूल

छात्रों का पसंदीदा विषय ही निर्माण करता है छात्रों का उज्ज्वल भविष्य!
डॉ. सोनल मेहता

रिपोर्ट : अजय मालवीय

नगर की SENSED संस्था द्वारा ओबेदुल्लागंज के ग्लोबल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में कक्षा 9वीं से 10वीं के 150 छात्रों के लिए कैरियर मेला आयोजित किया गया। इस मेले में प्रतिष्ठित कैरियर संबंधित व्यक्तित्व डॉ विवेक कुमार, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और शोधकर्ता, जो वर्तमान में जर्मनी में संघीय सशस्त्र बल विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। श्री मनीष काने, प्रोजेक्ट इंजीनियर,फार्मास्युटिकल, केमिकल उद्योग उपकरणों  के विशेषज्ञ, श्री पुष्पराज सिंह राजावत, हर्ष पटेल,  NIMHANS द्वारा मान्यता प्राप्त मनोवैज्ञानिक परामर्श विशेषज्ञों ने छात्रों से चर्चा  की और करियर को चुन ‘भविष्य और व्यक्तित्व का निर्माण कैसे करे’ विषयों पर प्रकाश डाला ।

वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से भी छात्रों को करियर काउंसलिंग कराई गई।
यह अवसर छात्रों के लिए अति उत्साह भरा था जब उन्होंने कॉलेज विद्यार्थियों से संवाद  किया और जाना की उन्होंने कैसे विषयो को चुना और क्या उनकी भविष्य की योजनाए है। SENSED संस्था सेक्रेटरी डॉक्टर सोनल मेहता ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की । यह कैरियर मेला छात्रों के लिए एक अद्वितीय और शिक्षाप्रद अनुभव रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने प्राचार्य ललिता जयमोन, ब्लाक समन्वयक राहुल नागर, हर्ष पटेल, रोशन नागर, कृष्ण वर्मा, ग्लोबल स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

छात्रों ने बताया
कैरियर मेला छात्रों के लिए एक अद्वितीय और शिक्षाप्रद अनुभव रहा। इसमें विषय को चुनने के लिए अपने पसंद के विषय पर भविष्य निर्माण करना चाहिए। 10 वी के बाद आर्ट्स, कॉमर्स, गणित, बायोलॉजी के अतिरिक्त विषय पर भी इसमें चर्चा हुई।

इनका कहना है।

कैरियर मेला छात्रों के लिए आयोजित किया इसमें छात्रों को भविष्य निर्माण करने में सहायता मिलेगी। साथ ही कंप्यूटर तकनीकी के क्षेत्र में कोडिंग, वेबसाइट डिजाइन, एवं तकनीकी क्षेत्र में छात्र अपना भविष्य निर्माण कर सकते है।

प्राचार्य ललिता जयमोन
ग्लोबल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!