औबेदुल्लागंज । विकासखण्ड में कोरोना की रोकथाम को लेकर वैकसीनेशन एवं जन जागरण का कार्य तेजी से जारी है। जनपद सीईओ संजय अग्रवाल के निर्देशन में ग्रामीण अंचल में वैकसीनेशन को एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। इस कार्य में पंचायतकर्मियों – आशा कार्यर्ताओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम के साथ जन अभियान परिषद के वालिंटियर भी वैक्सीनेशन सेंटरों पर ग्रामीण अंचलों में प्रचार-एवं व्यवस्था कार्य में लगे हैं। जन अभियान परिषद की समन्वयक निशा बहेकार ने बताया कि हमारे वरिष्ठ कार्यालय एवं एसडीएम सर एवं सीईओं सर के निर्देशन में अधिक से अधिक लोगों को सफलतम तरीके से वैक्सीन लग जाए इसका प्रयास किया जा रहा है। साथ ही दुकानों में भीड़ न लगे इस हेतु समझाइस एवं सामाजिक दूरी रखे जाने की अपील की जा रही है।