औबेदुल्लागंज। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखण्ड में मप्र जन अभियान परिषद के समन्वय में विभिन्न सामाजिक, स्वैच्छिक एवं नावांकुर संस्थाओ के साथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण किया गया । नगर में पीपल नीम, अशोक के एवं ग्रामों में फलदार पौधों का रोपण किया गया। आज नगर सहित प्रस्फुटन ग्रामों में लगभग 463 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद समन्वयक सहित नगर-ग्राम के समाजसेवी, पत्रकार शामिल थे।