विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं!  पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ दिलाना ! विधायक सुरेंद्र पटवा

भोजपुर विधानसभा के विकासखण्ड औबेदुल्लागंज में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम इमलियागोण्डी एवं नूरगंज में पहुंची। सर्वप्रथम विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में कन्या पूजन, दीप प्रज्वलन किया गया इस दौरान क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों को धरातल पर और उतारने हर नागरिक से योजनाओं को अच्छे से जानने एवं समझने की बात कही। पटवा ने विकसित भारत संकल्प योजना में ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान नूरगंज ग्राम के स्कूली बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति पूर्ण नृत्य, गीत की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष, वृद्ध मौजूद रहे। साथ ही योजनाओं और प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉल पर लोगों ने अपना पंजीयन कराया एवं साथ ही समस्याओं को अधिकारियों एवं कर्मचारियों से साझा किया। इसमें जल शुद्धिकरण, नेत्र जांच, मिलेट फुड, एवं जन अभियान परिषद के छात्रों ने अपनी जानकारी साझा की।
जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक निशा पटेल ने जन समुदाय में ग्रामीणों की भागीदारी से विकसित भारत में योगदान को समझाया। वहीं जन अभियान परिषद और एक्सेल कंप्यूटर के सहयोग से ग्रामीण छात्रों तकनीकी शिक्षा देकर उनका कौशल विकास पर 15 दिन का प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी दिए गए।

जनपद सीइओ युक्ति शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में बताया कि यात्रा हर ग्राम पंचायत में जनता के बीच पहुंच रही है। इसके अंतर्गत पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ दिलाना है। इसमें योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ जनता की बीच जाकर जनता को लाभ मिल रहा है। योजना का रूट चार्ट बनाया गया है। इसके आधार पर यात्रा ग्राम तक पहुंच रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर भाजपा नेता रविन्द्र विजयवर्गीय, सोनू चौकसे, भूपेन्द्र नागर, कन्हैया नंदवंशी, करतार सिंह, सुनील वाल्मिकी, रामकिशोर नंदवंशी, सीइओ युक्ति शर्मा, जन अभियान परिषद से समन्वयक निशा बहेकार, परामर्शदाता अजय मालवीय, सुनील सेरिया,वीर सिंह चौहान,अजय मालवीय,सौरंभ चौहान, राहुल नागर, परंमचंद चौरे, बलराम नागर, की टीम ग्राम के साथ महिल बाल विकास, एनआरएलएम,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सरपंच सचिव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!