राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को व्यापारी संघ करेगा कारसेवकों का सम्मान होगा भव्य कार्यक्रम।

ओबेदुल्लागंज में सनातन संस्कृति से नगर में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को कारसेवकों का सम्मान एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसके लिए ओबेदुल्लागंज नगर के व्यापारी संघ ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस दिन नगर को फूल माला, ध्वज एवं रंगारंग लाइट लगाकर सजाया जाएगा एवं नगर राम धुन गूंज से गुंजायमान के लिए ढोल धमाकों से नगर में धूम रहेगी। वहीं विगत 60 वर्षों से मानस मंडल द्वारा राम मंदिर में महा आरती शाम 7 बजे, फूलों की होली, कन्या पूजन एवं राम प्रसादी का वितरण किया जाएगा। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश खटीक ने बताया कि समिति द्वारा महाआरती, प्रसाद वितरण किया जाएगा।

व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक मित्तल ने बताया कि इसी के साथ नगर के कारसेवकों का सम्मान भी किया जा रहा है। ओबेदुल्लागंज से अयोध्या में कारसेवकों की रैली में शामिल हुए कार सेवकों रामकिशोर शर्मा, अशोक मित्तल, द्वारका दास अरोरा, वेद प्रकाश चौरसिया, आनंद पांडे, संजीव जैन, रवि सोनी, रविंद्र विजयवर्गीय, राजेश अग्रवाल, भारत राजपूत, राजू भैया, गिरीश मित्तल, बाबा तुलसीराम, मनमोहन गौर, जगदीश जी, प्रयाश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, संतोष नागर, अनिल नागर दिवटिया कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा।

व्यापारी संघ के अशोक सैठी ने बताया कि नगर में सुबह प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है। जिसमे नगर की महिला, वृद्ध, बच्चे नगर भ्रमण कर श्री राम धुन के साथ प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है।

प्रेस वार्ता में व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक मित्तल, अशोक शैठी, रवि कमल, नीरज चावला, सोनू मित्तल, आशीष दीक्षित, अरुण जैन, रतन मैघानी, मनोज मैघानी, राजू नागर, रमेश सोलंकी, दिनेश सैन, कैलाश नागर डब्बू, जगदीश चंदानी, अंकुर अग्रवाल एवं अनेको व्यापारी शामिल हुए जिन्होंने आवाहन किया है कि सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान पर श्री राम जी का भागवा ध्वज फहराएं।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!