मुझमें है हुनर…छात्र छात्राओं ने जिले का किया नाम रोशन!

ओबेदुल्लागंज में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन!

नगर ओबेदुल्लागंज में संस्था चाणक्य पब्लिक इंग्लिश मीडियम हायर  स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष में कक्षा 12 वीं के टाप टेन में अनवी नागर 92% अंक प्राप्त कर नगर में प्रथम स्थान पर रहीं, इसी तरह मास्टर हर्ष मालवीय 90% , महक मडा़वी 86%, रागनी पैठारी 85%, सलोनी चौहान 85% , निशिका राजपूत 81% जया यादव 81%,  भाग्य श्री 80.4%, राहुल यादव 78.2%, जैसमिन कलीम 78%, अंक अर्जित कर अपने माता पिता, चाणक्य स्कूल, एवं नगर का नाम रोशन किया। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं के टाप फाइव में कृष साहू 87%, शिवम बामनिया
79%, अमन मरकाम 75%, अमृता मडा़वी 70%, अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

छात्रा तनीष नागर 95 प्रतिशत प्राप्त कर नाम किया रोशन

वहीं ओबेदुल्लागंज के क्राइस्ट विद्या भवन, ओबेदुल्लागंज में छात्रा तनीष नागर पिता अखिलेश नागर (95 प्रतिशत) और छात्र मनीष यादव पिता प्रभाकर यादव ने (94 प्रतिशत) हासिल किए, 41 छात्र डीस्टिंगशन 13 छात्र प्रथम श्रेणी, 8 छात्र द्वितीय श्रेणी प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया।

नगर के सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल महावीर नगर ओबेदुल्लागंज के स्कूल में 12 वी में नंदनी वर्मा  86.8%, उन्नति अग्रवाल 76%, अनुष्का सोनी 84%, शक्ति सोनी 76.2 %, एवं 10वी में आनंदी सोनी ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया। इसी के साथ शाला प्रबंधक और प्राचार्या ने सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की।

रायसेन जिले में हाईस्कूल में  7830 हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा में 6679 परीक्षार्थी उत्तीर्ण।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि है हाई स्कूल परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष छात्र-छात्राओं में से जिले की मेरिट सूची में प्रियासी जैन अशासकीय विशप क्लिमेंस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बम्होरी ने प्रथम स्थान, कु. चन्द्रप्रभा सोनारे अशासकीय सीएल आर्य साइंस उमा वि मण्डीदीप ने प्रथम स्थान, खुशाग्र द्विवेदी अशासकीय पुष्पा हाईस्कूल सिलवानी ने द्वितीय स्थान, सौम्य धाकड़ अशासकीय एनडीएम कान्वेंट उमावि देहगांव ने द्वितीय स्थान, कु दीक्षा धाकड़ अशासकीय डेफोडिल पब्लिक स्कूल बरेली ने द्वितीय स्थान तथा कु. लीना मांदरे, अशासकीय संस्कृति विद्या मंदिर हाईस्कूल बरेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा में कुल 6679 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

रायसेन जिले की मेरिट सूची में सोहित साहू शासकीय उत्कृष्ट उमावि विद्यालय गैरतगंज ने प्रथम स्थान, कु ख्याति कौरव अशासकीय एमडीबीएम हायर सेकेण्डरी उदयपुरा ने द्वितीय स्थान, कु. रिया रघुवंशी अशासकीय मॉ शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल सिलवानी ने तृतीय स्थान, अनुज कुमार वाजपेयी शासकीय सीएम ाईज उमावि सिलवानी ने तृतीय स्थान, कु. सृष्टि आचार्य अशासकीय वात्सल्य कॉन्वेंट उमावि बरेली ने चतुर्थ स्थान, कु. पीहू जैन शासकीय सीएम राईज उमावि सिलवानी ने चतुर्थ स्थान, कु. नीरजा व्यास शासकीय सीएम राईज उमावि उदयपुरा ने पांचवा स्थान, कु हरिशिखा सक्सेना अशासकीय वात्सल्य कॉन्वेंट उमावि बरेली ने छठां स्थान और विकास गौर शासकीय सीएम राईज उमावि सिलवानी ने सातवां स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!