जन अभियान परिषद ने नवांतुक छात्रों का प्रवेश एवं सफलतम छात्रों का मनाया सम्मान समारोह
जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठ्यक्रम का MSW का सफलतम पहला बेच जिनका कोर्स पूर्णतः होने एवम जिसकी अंतिम कक्षा रविवार को वीर सावरकर महाविद्यालय ओबेदुल्लागंज में आयोजित की गई। इस उपलक्ष्य में सभी जूनियर छात्र जिसमे बीएसडब्ल्यू (प्रथम एवं द्वतीय वर्ष), MSW प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा MSW अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए 12 मई 2024 रविवार का दिन अविश्वरणीय बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमे सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इसमें नवांतुक छात्रों का प्रवेश एवं सफलतम छात्रों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि में रामकिशोर नंदवंशी (ग्राहक पंचायत विधि आयाम प्रमुख जिला रायसेन), सुनील धनगढ़ (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ग्राहक पंचायत प्रभारी जिला रायसेन), शशांक मिश्रा जी (जिला अध्यक्ष ग्राहक पंचायत रायसेन), सुनील सैरिया (नवांकुर अध्यक्ष अंबेडकर बुद्धिष्ट चैरिटी सोसायटी),अमित श्रीवास्तव (पत्रकार) की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत हुई।
*आयोजित कार्यक्रम*
1.सांस्कृतिक कार्यकम सरस्वती पूजन
2.MSW अंतिम वर्ष के छात्रों का सम्मान
3. संगीत, गीत, एवं उदबोधन, अपनी सफलता की कहानी, उत्कृष्ट छात्रों की कहानी अपनी जुबानी।
4. छात्रों का मिलन समारोह।
5. नवीन छात्रों का कोर्स में प्रवेश।
6. असाइनमेंट एवं पाठ्य संबंधित जानकारी।
7. भारतीय संस्कृति को सामाजिक जन चेतना से चहुमुखी विकास में भागीदारी।
8. परामर्शदाताओं का छात्रों के बीच अनुभवों का साझा।
9. समस्त छात्रों को अपने विचार एवं अनुभव रखने का एक मंच प्रदान किया।
कार्यक्रम में रामकिशोर नंदवंशी जी ने सामाजिक क्षेत्र में डिग्री लेने वाले सभी छात्रों को समाज में जागरूकता के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। समाज के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
इसी क्रम में शशांक मिश्रा ने सभी सफलतम छात्रों को शुभकामनाएं दी, एवं श्री सुनील धनगढ जी ने ग्राहक जागरूकता पर अपने विचार रखे एवं सभी ग्राहक को कैसे जागरूक एवं सतर्क रहना है उसके गुर सभी छात्रों को सिखाए एवं सभी जन अभियान परिषद के छात्रों ने अतिथियों का पुष्प माला से सम्मानित करते है। छात्रों ने अपने उद्बोधन देकर अथितियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
छात्रों ने बताया की डिग्री लेना हमारा शौक नहीं, सफल नेतृत्व, समता और समानता का हो भाव, सिर्फ दिखावा नहीं, प्रकृति को पुनः मूलरूप देना हमारा उद्देश्य है।
कार्यक्रम का मंच संचालन अजय मालवीय परामर्शदाता ने किया एवम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया की आज छात्रों की विदाई नही! बल्कि छात्र नवीन पथ पर अग्रसर होंगे! सामाजिक जिम्मेदारी के साथ” कार्यक्रम का समापन किया। इसके बाद सभी छात्रों का मिलन समारोह किया गया छात्रों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी कही।
कार्यक्रम में कल्याण समिति जन्म से मोक्ष तक के संतोष नागर एवं सभी छात्रों ने वृक्षरोपण कर पेड़ लगाए एवं वृक्ष को सुरक्षित रखने का सामाजिक संदेश दिया।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद ओबेदुल्लागंज के समस्त परामर्शदाता
प्रेमनारायण सोनी,प्रदीप कुमार परसाई, अजय मालवीय, सुनयना लोवंशी, सुनीता मालवीय, गोपाल अहिरवार एवं भूपेंद्र नागर, वीरसिंह चौहान, तख्त सिंह, ओम प्रकाश चौहान, सीमा सूर्यवंशी, जया श्रीवास्तव, रूपेश चौहान, राकेश मजोका, ब्रजमोहन, सरिता गुप्ता, संतोष नागर, एवं बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्लू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।