रिपोर्ट दीपक नागर
भोपाल। नागर-धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर बलराम जी की जयंती हर्ष उल्लास के साथ भोपाल में मनाई गई। दुष्यंत संग्रहालय साढ़े छह नंबर स्टाफ के पास भोपाल में नागर समाज का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर की पूजा अर्चना महाआरती की गई। भोपाल, औबेदुल्लागंज सहित आसपास नागर समाज के लोग पहुंचे। कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह नागर के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण सिंह पटेल, समाज के अध्यक्ष मोहन पटेल, माखन सिंह तहसीलदार, विजय धाकड़ एडवोकेट, जमुना प्रसाद नागर टेलर , रामस्वरूप धाकड़,गौरीशंकर नागर ,महेश पटेल, सचिन,उपदेश नागर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान बलराम की पूजन किया। नवगठित समिति के सभी सदस्यों ने समाज के अग्रज और युवा साथी सभी का मंगल तिलक लगाकर एवं भगवान धरणीधर की नाम पत्रिका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए सूरत सिंह नागर ने समिति के द्वारा आगामी समय में समाज के हित में सांस्कृतिक आयोजन एवं समाज उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्य पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ विजय धाकड़ ने समाज में बालिकाओं और विशेष का निर्धन वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए एक कार्य योजना बनाकर काम करने की आवश्यकता बताई और उस पर क्रियान्वयन करने का आश्वासन दिया।