भोपाल: ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने “MIMAMSA स्कूल अवार्ड भोपाल 2025” में सांस्कृतिक रूप से प्रगतिशील विद्यालय (Most Culturally Progressive School) की श्रेणी में सम्मान प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ललिता जैमन को प्रदान किया गया। School Director डॉ. सोनल मेहता ने स्कूल परिवार, छात्रों, अभिभावकों और शुभचिंतकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और विद्यालय की इस सफलता को एक प्रेरणादायक मील का पत्थर बताया।
ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का यह सम्मान सांस्कृतिक विकास, शिक्षा और समाज में उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है।


