सामाजिक शिक्षा से भारतीय संस्कृति, कौशल उन्नयन, कुशलता से रोजगारोन्मुखी!
रिपोर्ट अजय मालवीय
रायसेन जिले में जन अभियान परिषद की मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास अंतर्गत परामर्शदाताओं के 2 दिवसीय प्रशिक्षण 22 से 23 जनवरी तक सांची में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोहन नागर उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद की मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ प्रशिक्षण का प्रारंभ हुआ। उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा कि भारत की शिक्षा अब शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है। भारत में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित छात्रों को भारतीय संस्कृति एवं शिक्षा के साथ साथ रोजगार एवं कौशल पर विशेष ध्यान रखा जाए एवं युवाओं को उनकी रुची का विशेष ध्यान रखकर उनको रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए।
पाठ्यक्रम में शिक्षा के साथ कौशल उन्नयन एवं रोजगारोन्मुखी भी
उपाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा एवं प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में कौशल उन्नयन एवं कौशल वर्धन से रोजगार की ओर प्रेरित करना है। प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए। प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण में शिक्षा के साथ जॉब करने में स्वयं को आत्मनिर्भर बनने के प्रेरित किया जाना चाहिए। एवं छात्रों की सफलता की कहानी एवं मुझमें है हुनर से बालिकाओं एवं महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित किया जाए।
शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारना परिषद का मुख्य उद्देश्य
संभाग समन्वयक वरुण आचार्य ने बताया कि जब अभियान परिषद द्वारा नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम में बीएसडब्ल्यू एवं एम एस डब्लू छात्रों को समाज से जोड़कर शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज परामर्शदाताओं के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण में छात्रों को ऐसा प्रशिक्षण किया जाए जिसमें छात्र अपने ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाने की शासन की मंशा को धरातल पर उतारना परिषद का मुख्य उद्देश्य है।जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ने मुख्य अतिथि का आभार प्रदर्शन किया। परामर्शदाता प्रशिक्षण कार्यशाला में रायसेन जिले के सभी विकासखंड के ब्लॉक समन्वयक एवं औबेदुल्लागंज, सांची, बरेली, बेगमगंज, गैरतगंज, उदयपुरा, सिलवानी के परामर्शदाता उपस्थित रहें।








