एक्सेल कंप्यूटर सेंटर में प्रतियोगिताओं से उभरती है प्रतिभा!
एक्सेल कंप्यूटर सेंटर में प्रतियोगिताओं से उभरती है प्रतिभा! यह सही है जब तक छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना नहीं होती उनकी प्रतिभा नहीं निखरती। इसके लिए एक्सेल कंप्यूटर सेंटर में प्रतिदिन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आज संस्था में अध्ययनरत DCA एवं PGDCA के 30 नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के बीच एम एस वर्ड पर हिंदी में लेटर टाइपिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नए सत्र 2025 में नव प्रवेशित छात्रा चंचल कुशवाहा ने मात्र 1 माह में हिंदी सीखकर अपने निर्धारित समय पर हिंदी में लेटर टाइप किया ओर उनकी 30 वर्ड प्रति मिनिट की हिंदी में typing स्पीड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एक्सेल संस्था ने चंचल को मेडल से किया सम्मानित


