सर्टिफिकेशन (ओरिन्टेशन एवं असिसमेंट) माध्यम से पंचायत स्तर पर 40 मास्टर रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण

भोपाल – रायसेन, भोपाल, सीहोर, राजगढ़ जिले के पंचायत स्तर पर 40 मास्टर रिसोर्स पर्सन का (6 से 9 अगस्त) 4 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सर्टिफिकेशन (ओरिन्टेशन एवं असिसमेंट) के माध्यम से पंचायत स्तर पर मास्टर रिसोर्स पर्सन तैयार करना है। यह प्रशिक्षण “राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान, हैदराबाद” एवं “क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केंद्र, बरखेड़ीकला भोपाल” में प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!