अंकुर योजना में लगे 134 पौधे,भूपेन्द्र को मिला प्राणवायु अवार्ड
औबेदुल्लागंज। अंकुर कार्यक्रम के तहत पंच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के तहत जन अभियान परिषद औबेदुल्लागंज द्वारा नगर विकास समिति , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के माध्यम से 134 पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण के बाद सभी पौधों को वायुदूत ऐप पर भी लोड़ किया गया, साथ ही ऐप पर लोड न हो सकने की स्थिति में मिस काल कर शासन को सूचित किया गया। आज इस योजना के तहत रायसे niन में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के जन्म दिवस पर कलेक्टर अरविन्द दुबे द्वारा समिति सदस्य भूपेन्द्र नागर एवं समाजसेवी सदीप मण्डीदीप को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। नगर विकास प्रस्फुटन समिति औबेदुल्लागंज ने ब्लॉक समन्वयक निशा पटेल, समाजसेवी सोनू चौकसे, समिति सचिव आरती यादव, अध्यक्ष पदम सिह चौहान, दीपक नागर, उषा चौहान , राजू कुशवाहा, राधा मांझी,शशि यादव,सपना, पुष्पा प्रजापति राजकुमारी, दाहोद में समिति से अब्दूल हकीम सिद्विकी, नानाखेड़ी में माखन परमार, सुरेश पाल सुलतानपुर तामोट से वीर सिह चौहान, कोमल चौहान, सहित विनोद चौहान कारीतलाई सहित ब्लाक की लगभग 70 समितियों ने पौधरोपण किया।