सीईओ जिला पंचायत रायसेन ने औबेदुल्लागंज के ग्राम कुमड़ी बिठौरी, पड़ोनिया और पोलाहा में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण!

रायसेन | रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज जनपद पंचायतो में आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन द्वारा जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के ग्राम कुमड़ी बिठौरी, पड़ोनिया और पोलाहा में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से चर्चा की गई आवासों एवं कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उन्हें भी जल्दी पूर्ण करने और उनकी गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए गए. ग्राम पड़ोनिया में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से अत्यंत लंबे समय से निर्माणाधीन पंचायत भवन कार्य का निरीक्षण कर उसे पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए |

जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के ग्राम कुमड़ी बिठौरी, पड़ोनिया और पोलाहा में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से चर्चा


ग्राम कुमड़ी बिठौरी में अधिक आवास अपूर्ण होने पर पंचायत सचिव को मुख्यालय पर रहकर तेजी से काम पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए गए अन्यथा कार्यवाही की चेतावनी दी गई!

ग्राम कुमड़ी बिठौरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत रायसेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से चर्चा, आवासों का अवलोकन एवं स्कूल का निरीक्षण

ग्राम कुमड़ी बिठौरी में शाला भवन का निरीक्षण कर बच्चों से उनके शैक्षणिक स्तर की चर्चा


ग्राम कुमड़ी बिठौरी में शाला भवन का निरीक्षण कर बच्चों से उनके शैक्षणिक स्तर की बात की गई और ठीक नहीं पाए जाने पर शिक्षकों को शिक्षण कार्य ठीक प्रकार से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया|

ग्राम पड़ोनिया में नाला निर्माण एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण

ग्राम पड़ोनिया में नाला निर्माण एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण


भ्रमण में संजय अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज, श्री प्रकाश रघुवंशी प्रभारी खंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास एवं पंचायत समन्वय अधिकारी श्रीमती चंद्रकला बासनिक उपस्थित थे!

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!