त्रिस्तरीय नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के बेसिक ओरिटेंशन ट्रेनिंग प्रोग्राम हेतु मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण।
भोपाल – त्रिस्तरीय नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के बेसिक ओरियनटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम जनपद स्तर / क्लस्टर पर आयोजन।
प्रशिक्षण का आयोजन संचालक, महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज संस्थान जबलपुर के अनुक्रम में उक्त प्रशिक्षण “क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचातराज प्रशिक्षण केन्द्र बरखेड़ी कलौं, भोपाल” में आयोजित की गई।
उक्त प्रशिक्षण में भोपाल, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा जिले के प्रत्येक विकासखंड से चयनित मास्टर रिसोर्स पर्सन MRP को तीन दिवसीय 07 से 09 सितम्बर 2022 आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य जनपद स्तर पर मास्टर रिसोर्स पर्सन तैयार करना।
संस्था के प्राचार्य “श्री उमेश शर्मा जी” ने प्रशिक्षण को विषय वस्तु एवं प्रभावशील बनाने के लिए अपने अनुभवों से सभी एमआरपी को प्रेरित किया।
प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य नव निर्वाचित ग्राम-पंचायत सरपंच, उप सरपंच एवं पंच का प्रशिक्षण होना है। उन्हें प्रशिक्षित करने हेतु 5 जिलो के प्रत्येक जनपद स्तर मास्टर ट्रेनर तैयार किये जा रहे है। यह प्रशिक्षण 3 दिवसीय 07 से 09 सितम्बर 2022 तक आवासीय दिया गया ।
प्रशिक्षण श्री बालकृष्ण व्यास सर द्वारा पंचायत राज व्यवस्था, श्री अखिलेश यादव, श्री आशीष सोनी द्वारा जीपीडीपी एवं तकनीकी विषय पर दिया साथ ही श्रीमती मंजू शर्मा, श्री चंद्रकांत सर द्वारा प्रशिक्षण में प्रत्येक जनपद के मास्टर ट्रेनर को एक अच्छा मास्टर ट्रेनर बनने के गुर सिखाए।
प्रशिक्षित एमआरपी को प्रशिक्षण उपरांत सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।
तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालन “श्री अशोक गोयल, श्री प्रकाश कड़वे जी” के निर्देशन में किया गया।
सर्टिफाइड एमआरपी अपने अपने जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दे सकेंगे। इसकी योजना बनाई जा रही है।
रिपोर्टर- अजय मालवीय