महिलाओं के सम्मान से जुड़ा अभियान है स्वच्छ भारत मिशन आवश्यकता है शिक्षा एवं जागरूकता : मंत्री श्री सिसौदिया

महिलाओं के सम्मान से जुड़ा अभियान है स्वच्छ भारत मिशन

स्वच्छ भारत मिशन की पूर्ण सफलता के लिए शिक्षा एवं जागरूकता आवश्यक : मंत्री श्री सिसौदिया

महिलाओं के सम्मान से जुड़ा अभियान है स्वच्छ भारत मिशन
“स्वच्छ भारत मिशन में ओडीएफ प्लस की अच्छी पद्धतियाँ” विषय पर हुई कार्यशाला

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को समझा कि स्वच्छता न केवल अच्छे स्वास्थ्य एवं विकास के लिए आवश्यक है, अपितु यह महिलाओं के सम्मान से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। वर्ष 2014 में भारत में इस अभियान की शुरुआत हुई और अभियान के बहुत अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन की पूर्ण सफलता के लिए शिक्षा एवं जागरूकता आवश्यक है।

मंत्री श्री सिसोदिया आज होटल कोर्टयार्ड मैरियट में स्वच्छ भारत मिशन में “ओडीएफ प्लस की अच्छी पद्धतियाँ” विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि इससे पूर्व भारत में स्वच्छता अभियान सफल नहीं हुआ, जिसका प्रमुख कारण यह था कि शौचालय तो बनवा दिए गए लेकिन पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। लोगों में जागरूकता का अभाव एवं शिक्षा भी इसके प्रमुख कारण रहे।

मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख अवधारणा यह थी कि महिलाएँ खुले में शौच न जाएँ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उत्कृष्ट कार्य देखने के लिए इंदौर के बिल्लोरी ग्राम में सभी प्रतिभागी आमंत्रित हैं। उन्होंने सार्थक कार्यशाला के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि हर पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशालाएँ होना चाहिए।

कार्यशाला में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव ने वर्चुअली शामिल होकर कहा कि मंत्री श्री सिसोदिया की पहल पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आयुक्त पंचायत श्री आलोक कुमार सिंह, मध्य प्रदेश की सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उड़ीसा के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

#Agency

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!