रायसेन : नेशनल व स्टेट हाइवे एवं सड़कों पर आमतोर पर मवेशियों को बैठे देखा ही होगा जिसके कारण सड़क दुर्घटना अधिक होती है इसमे लोगों की जान के साथ साथ मवेशिया भी दुर्घटना में घायल हो जाते है कभी कभी तो दुर्घटना इतनी बड़ी होती है कि मवेशियों की भी जान चली जाती है ! हाल ही में रायसेन जिले के सुल्तानपुर के पास हाइवे पर 12 गौवंश की दुर्घटना में मृत्यु अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी ! जिसमे पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा इस घटना के बाद धरने पर बैठे थे !
घटना का पता चलते प्रसाशनिक अधिकारी मौके पर पहुचे एवं आश्वासन के बाद धरना को ख़त्म कर संबधित विभागों को निर्देशित करते हुए जिला कलेक्टर रायसेन अरविन्द दुवे ने सम्बंधित विभागों को पत्र जारी किया जिसमे भविष्य में सड़क पर मवेशी न बैठे और भविष्य में मवेशियों से दुर्घटना होने पर हाइवे के किनारे आने वाले ग्राम पंचायत के कर्मचारी / सचिव / मुख्य नगर पालिका अधिकारी / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पर कार्यवाही की जायेगी !