अध्यापक शिक्षकों का पेंशन बहाली एवं क्रमोन्नति आदि मांगों को लेकर ब्लाक इकाई ओबेदुल्लागंज का हड़ताल एवम धरना जारी ब्लाक के लगभग 550 शिक्षक हड़ताल पे !
ओबैदुल्लागंज | आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना जारी, निज संवाददाता ओबैदुल्लागंज आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के आह्वान पर अध्यापक शिक्षकों का पेंशन बहाली एवं क्रमोन्नति आदि मांगों को लेकर ब्लाक इकाई ओबेदुल्लागंज का हड़ताल एवम धरना जारी है ब्लाक के लगभग 550 शिक्षक हड़ताल पे चले गए जिससे शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है और कई स्कूलों में ताले लग गए हैं शिक्षकों का कहना है कि हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण होना चाहिए |
आज ओबेदुल्लागंज में धरना में संभागीय उपाध्यक्ष गोपाल उइके संभागीय महासचिव गोविन्द चौहान ब्लॉक अध्यक्ष मोहन राजपूत पूर्व अध्यक्ष पंकज यादव कंचन नागर खेमचंद राजपूत महेश नागर प्रभुलाल गंगबाल रंजना शर्मा श्यामा मालवीय रीना नामदेव शिवपाल वर्मा अख्तर खान जे पी मेहरा प्रदीप यादव महेश कुडोपा लक्ष्मी लोवंशी सोदान तत्पाल सुनील श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक सम्मलित रहे .|