माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी वेस केम्प पर मध्य प्रदेश रायसेन के सेमरी ग्राम की बेटी अंजना ने फहराया तिरंगा

रायसेन मप्र – माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी वेस केम्प पर रायसेन के सेमरी ग्राम की बेटी ने फहराया तिरंगा , एक साथ तीन चोटियों पर की फतह।

मप्र में महिलाओं को बराबर दर्जा दिलाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेहनत रंग लाई और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक आयाम स्थापित किये है आज एक बेटी ने माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर भारत का तिरंगा फहराकर गावँ से लेकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया ।

रायसेन जिले के ग्राम सेमरी की बेटी अंजना यादव ने एक साथ तीन चोटियों पर चढ़कर फतह हासिल की है ।

आपको बता दें कि इससे पहले भी जून के महीने में अंजना 16 हजार 365 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई कर चुकी हैं. इसके साथ ही अंजना यादव कबड्डी, सॉफ्ट बॉल, हैंड बॉल की खिलाड़ी भी हैं. वह राज्य स्तर पर इन सभी खेलों को खेल चुकी हैं.

बी-टेक कर रही अंजना
अंजना ने बताया कि वह भोपाल के एक निजी कॉलेज से बीटेक कर रही हैं. उन्हें झंडा फहराकर काफी गर्व महसूस हो रहा है.अंजना ने बताया कि जैसे घर लौटने पर उनका सम्मान किया गया, तब उन्हें बेहद खुशी हुई.अंजना ने कहा कि देश की और भी लड़कियां हैं जिनमें प्रतिभा है. वह अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें!


भारत से अंजना यादव और अमित विश्वकर्मा 16 सितंबर को भोपाल से नेपाल जाने रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि 33 पर्वतों को पार करके पैदल सैलरी से माउंट एवेरेस्ट बेस कैंप पर फतह किया।

27 सितंबर को माउंट एवरेस्ट बेस कैंप 17598 फिट फतह किया और कलापट्ठर ट्रैक जिसकी ऊंचाई 18192 भी फतह किया।

29 सितंबर को नेपाल की गोक्यो पीक जिसकी ऊंचाई 17929 को फतह किया।

रायसेन से अंजना यादव और अमित विश्वकर्मा ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत का तिरंगा फहराया और नेशनल एंथम के साथ माउंट एवरेस्ट पूरा किया।

अमित और अंजना ने बताया कि इस एवरेस्ट पर क्लाइंब के दौरान कोई गाइड नही लिया गया और सेल्फ पूरा माउंट एवरेस्ट बेस कैंप , कलापत्थर ट्रैक और गोकयो पीक खुद गाइड किए। इन दौरान कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जिनमें लगातार 8 घंटे चढ़ना ,खाने की कमी आदि पर हमारे पर्वतारोही ने हार नहीं मानी। बहुत मेहनत करने के बाद माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फतह किया। और रायसेन जिले सहित पूरे भारत का गौरव बढ़ाया।

पर्वतारोही अंजना यादव और अमित विश्वकर्मा मध्यप्रदेश से पहले भी यूनान पीक, फ्रेंडशिप पीक, पतालसु पीक, परवतरोहण संस्था से बी.एम.सी और कई बेसिक कोर्स माउंटेन फतेह कर चुके हैं।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!