साल का आखिरी आंशिक सूर्यग्रहण आज 25 अक्टूबर 2022
आज मंगलवार सूर्य ग्रहण की खंगोलीय घटना को देखने के लिए बच्चे और युवाओं की जमकर भीड़ देखी गई।
इस अद्भुत घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे युवा और महिला पुरुषों ने पहुंचकर आसमान में वैज्ञानिक रूप से परीक्षित सोलर व्यूअर, सोलर फिल्टर की मदद से सूर्य के सामने चांद के आ जाने को देखा।
आज सूर्य पृथ्वी से लगभग 14 करोड़ 87 लाख 68 हजार किमी दूर था। इसके सामने चांद आ गया जो कि पृथ्वी से लगभग 3 लाख 76 हजार किमी दूर था। अलग-अलग दूरी पर होने पर भी एक ही सीध में आ जाने से कुछ देर के लिये सूरज का लगभग 70 प्रतिशत भाग ही दिख रहा था। इसे आंशिक सूर्यगहण कहते हैं।
पूर्वी भारत को छोड़कर सारे भारत में इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है. इससे पहले 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था.
साल का ये आखिरी सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से आरंभ हो जाएगा और शाम 6 बजकर 32 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा. ये सूर्य ग्रहण लगभग 4 घंटे 3 मिनट तक चलेगा. इस बार सूर्यास्त होने के बाद भी ग्रहण होगा. जबकि भारत में इस सूर्य ग्रहण को शाम 4 बजकर 22 मिनट से लेकर 5 बजकर 27 मिनट तक देखा जा सकेगा।
सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम
- खाना ना खाएं-
- नए काम की शुरुआत ना करें
- ग्रहण काल में ना करें ये काम- ग्रहण काल के दौरान सोना नहीं चाहिए और ना ही इस दौरान सुई धागे का इस्तेमाल करना चाहिए और ना ही यात्रा करनी चाहिए.
- पूजा-पाठ ना करें
- ये लोग ना देखें सूर्य ग्रहण- साल का ये अंतिम सूर्य ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगने जा रहा है. ऐसे में जिन लोगों का जन्म स्वाति नक्षत्र में हुआ है, उन्हें यह सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए|