कलार समाज अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन

कलार समाज की वेबसाईट का लोकार्पण

समस्त कलार समाज 27 नबम्बर 2022 दिन रविवार को श्री सहस्त्रबाहु कल्चुरी महासभा भोपाल (कलार समाज) इकाई – गोटेगांव (श्रीधाम), जिला नरसिंहपुर में सामाजिक मिलन समारोह सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है !

आयोजन का मुख्य उद्देश्य कलार समाज को सामाजिक मिलन समारोह मंच प्रदान करना है जहाँ समाज के सभी वर्गों जिसमे शहरी एवं ग्रामीण , महिलाए एवं पुरुष, युवक युवतीयों, बच्चों का परिचय होना एवं मिलन समारोह से समाज को संघटित करना है !

आयोजित कार्यक्रम

  • अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन,
  • निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह,
  • कल्याणी, विधुर पुनर्विवाह,
  • निराश्रित कन्याओं का विवाह

कार्यक्रम के सबंध में जानकारी देते हुए विंग कमांडर विनोद राय (राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष) ने बताया कि 27 नबम्बर 2022 दिन रविवार को श्री सहस्त्रबाहु कल्चुरी महासभा भोपाल (कलार समाज) इकाई – गोटेगांव (श्रीधाम), जिला नरसिंहपुर में सामाजिक मिलन समारोह सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है ! जिसमे अध्यक्ष माननीय दिलीप सूर्यवंशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री सहस्त्रबाहु कल्चुरी महासभा भोपाल (कलार समाज) ) , मुख्यअतिथी मान- प्रहलाद सिंह पटेल ( खाद्य प्रसंस्करण एवं जनशक्ति केन्द्रीय मंत्री ) , मुख्यअतिथी मान. फग्गन सिंह जी कुलस्ते ( इस्पात एवं ग्रामीण विकास केन्द्रीय मंत्री) एवं विशिष्ट अतिथीगन, आयोजन समिति की गरिमामयी उपस्थिति में होना है ! जिसमे कलार समाज के शहरी एवं ग्रामीण , महिलाए एवं पुरुष, युवक युवतीयों, बच्चों का परिचय होना एवं मिलन समारोह से समाज को संघटित होगा !

इसी अवसर पर कलार समाज को सभी डिजीटल प्लेटफोर्म पर लेकर आने के लिए कलार समाज की वेबसाईट का भी लोकार्पण किया जाना जाएगा! इसका स्लोगन होगा ” डिजीटल कलार समाज ” इसके लिए कलार समाज की वेवसाईट, फेसबुक पेज . YouTube चैनल, इन्स्टाग्राम, टट्वीटर, E-mail, What’s Aap, पर विजिट किया जा सकता है !

कलार समाज को सभी डिजीटल प्लेटफोर्म पर लेकर आने में कलार समाज समिति ओबैदुल्लागंज के तकनिकी विशेषज्ञ अजय मालवीय (एक्सेल इंडिया) ने श्री नवल किशोर मालवीय, कलार समाज समिति ओबैदुल्लागंज, एवं श्री शंकरलाल राय (भोपाल) द्वारा कलार समाज का साहित्य के निर्देशन में तैयार किया गया!

विंग कमांडर विनोद राय (राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष)

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!