क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने भजन प्रतियोगिता का आयोजन

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र औबेदुल्लागंज  नगर में पदमविभूषण पूर्व मुख्यमंत्री स्व सुंदरलाल पटवा की स्मृति में  तीन दिवसीय राज्यस्तरीय  विशाल भजन प्रतियोगिता का आयोजन।

नगर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय भजन स्पर्धा का विधायक पटवा ने किया दीप प्रज्बल्लन कर शुभारम्भ।

पहले भजन मंडल के रूप में श्री राम भजन मंडल मछुवाई ने गणेश बंदना से किया प्रतियोगिता का शुभारंभ।

5 लाख के इनाम का होगा वितरण।
पदमविभूषण सुंदरलाल पटवा की जन्म जयंती के अवसर पर हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन।

प्रथम आने बाले मंडल को मिलेगा एक लाख का पुरुष्कार।
 भजन मंडलियों के अलाबा श्रोताओं को भी मिलेंगे हजारों के इनाम।

औबेदुल्लागंज,,,नगर में पदमविभूषण पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की स्मृति में आराध्य पारमार्थिक सेवा संस्था के द्वारा आयोजित आज शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विशाल भजन प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री एवं संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र पटवा ने पूजन कर दीप प्रज्ववलं कर किया यह पूजन पण्डित मनीष शास्त्री ने कराया।

इस भजन प्रतियोगिता में 40 भजन मंडलों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई तीन दिन तक चलने बाली इस भजन प्रतियोगिता में  भजन मंडलों का निरंतर प्रस्तुति चलती रहेगी जिसका समापन 20 तारीख की रात को होगा।

श्रोताजनों में उत्साह इसलिए है की भजन प्रतियोगिता में मण्डलों के साथ साथ श्रोताजनों को भी लकी ड्रॉ पद्धति से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार ₹ एक लाख दूसरा पुरस्कार ₹51000 तीसरा पुरस्कार ₹31000 चौथा पुरस्कार ₹21000 पांचवा पुरस्कार ₹15000 रखा गया है इसी के साथ अन्य कई पुरुस्कार भी रखे गए है।
भजन प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि पद्मविभूषण पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की स्मृति में आराध्य सेवा संस्था के तत्वधान में आयोजित यह भजन प्रतियोगिता में समस्त मंडल एवं उपस्तिथ जनता का स्वागत करता हु ओर क्षेत्रीय संस्क्रति में इस भजन प्रतियोगिता का एक अहम स्थान है ।
स्वर्गीय पटवा जी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित इस भजन प्रतियोगिता का यह प्रथम वर्ष है जो क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी।
साथ ही कहा कि बड़े साहब कहते थे सुरेन्द्र तू प्रदेश के लिए नेता होगा लेकिन भोजपुर क्षेत्र का बेटा है तो आज क्षेत्र का बेटा आपके बीच मे क्षेत्र कि संस्क्रति का आयोजन संस्था के माध्यम से इस भजन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
इस शुभारंभ के दौरान नरेंद्र शर्मा ,सोनू चौकसे,मोहन मेंदुआ,अरविंद जैन ,नप अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे,उपाध्यक्ष नमिता अग्रवाल,डॉ कैलाश विनय,राजेश पटेल,राम नन्दवंशी, आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!