कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़े का शुभारंभ 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा परीक्षण, जांच एवं मरीजों का उपचार : डॉ अरविंद सिंह चौहान

शासकीय चिकित्सालय ओबैदुल्लागंज , कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़े का शुभारंभ किया गया 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा

ओबैदुल्लागंज (संवाददाता) 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़े का आज मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद सिंह चौहान के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया । कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़े में आशा कार्यकर्त्ता, आशा सहयोगी एवम समस्त फील्ड वर्कर्स द्वारा घर घर जाकर, कुष्ठ रोग के संभावित मरीजों जो कि कुष्ठ रोग के लक्षण जैसे त्वचा में क्षति, मासपेशियों की कमजोरी, त्वचा पर दाग, त्वचा और अंग का शून्यपन होना, अंग में दर्द महसूस ना होना, जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जाएगा। चिन्हांकित व्यक्तियों का जिला कुष्ठ अधिकारी एवं विशेयज्ञ की टीम द्वारा इन व्यक्तियों का परीक्षण, जांच , इन मरीजों का उपचार किया जाएगा। डॉक्टर अरविंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में घर घर जाकर काम करने वाले हमारे कर्मचारियों का सहयोग करें ।

कुष्ठ रोग उन्मूलन पखवाड़े का शुभारंभ किया गया 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा

Ramgopal Sahu..

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!