पानी का करें प्रबंधन रिड्यूस, रियूज, रिकवर, रिसाइकल, रिस्टोर

जल जीवन मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण।

पानी का प्रबंधन रिड्यूस, रियूज, रिकवर, रिसाइकल, रिस्टोर

जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं रिसर्च सेंटर बाईपास संस्था द्वारा तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम दिनांक 27 फरवरी 2023 को आरंभ हुआ इस प्रशिक्षण में 11 नल जल योजना ग्रामों के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य, पंप चालक स्व सहायता समूह सदस्य तथा आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे । प्रशिक्षण के प्रथम दिवस लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से श्याम डोले, गया प्रसाद गर्ग, भूमिका यादव, गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रथम दिवस के संग मुख्य रूप से जल जीवन मिशन की आवश्यकता मुख्यधारा पर चर्चा की गई इसके पश्चात स्त्रोत को स्थाई बनाने हेतु गांव में वर्षा के जल को जगह-जगह रोकना अति आवश्यक है। एवं इस हेतु समुदाय को मिलकर कार्य करना होगा जल संरक्षण पर विशेष वीडियो फिल्म भी दिखाई गई जल गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट का उपयोग भी सिखाया गया किट विभाग द्वारा हर ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाई जा रही है। समस्त प्रतिभागियों को रोचक विधि से सीखने हेतु खेल गोल गोल रानी खिलाया गया प्रशिक्षण के रूप में बाईपास संस्था की ओर से अखिलेश सिंह यादव, आदित्य सिंह, सुयश चतुर्वेदी, सतीश सैनी, अनिल कुमार मूलचंद ने प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय को हर घर जल के संकल्प को साकार बनाना है प्रशिक्षण हेतु जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज द्वारा प्रशासकीय सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है।

क्या है? जल जीवन मिशन
जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2019 को की गयी।

जल जीवन मिशन स्कीम योजना का उद्देश्य
राज्यों के उन ग्रामीण इलाको में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। जहां बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ स्वच्छ पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पानी की कमी है और लोगो को कई दूर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। पानी की कमी से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को देख कर सरकार ने जल जीवन मिशन स्कीम / JJM मिशन की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा इस मिशन को सरकार ने हर घर जल योजना का नाम भी दिया है। स्कीम का लाभ लेने के लिए उन लाभार्थियों को पात्र माना जाएगा जिनके घर में पानी का कनेक्शन नहीं है।

जल जीवन मिशन का लाभ

ग्रामीण जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में पानी की व्यवस्था उपलब्ध होने से महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं को सबसे अधिक लाभ प्राप्त होगा उन्हें पानी लाने के लिए मीलों पैदल नहीं जाना पड़ेगा।

महिलाओं के जीवन को आसान बनाने में JJM महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

घर में पानी की सुविधा उपलब्ध होने पर महिलाएं अपने काम को समय से कर पायेगी।

जल से संबंधित सभी समस्याओं से जेजेएम के अनुसार ग्रामीण परिवारों को मुक्ति मिलेगी।

ग्रामीण क्षेत्र के परिवार इस मिशन के माध्यम से स्वच्छ एवं ताजा जल को नल के रूप में प्राप्त कर पाएंगे।

आने वाली पीढ़ी को जल की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए बच्चों को मिशन के तहत जल संरक्षण के बारे में भी जागरूक किया जायेगा ,जिससे वह भविष्य के लिए जल को संरक्षण कर सकते है।

ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत गाँवों में पेयजल के स्रोत के साधन में वृद्धि होगी।

ग्रामीण इलाकों में पानी के मुख्य

स्रोत भूजल (कुँआ) , नदी या झीलें आदि ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल / पानी का मुख्य स्रोत होते हैं।

जल ही जीवन है इसका प्रबंधन करने के लिए
पानी को रिड्यूस, रियूज, रिकवर, रिसाइकल, रिस्टोर कर पानी की  उपलब्धता भविष्य में सुनिश्चित बनाए रखना ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट है।


संवाददाता : अजय मालवीय

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!