प्रसिद्ध छींद धाम हनुमान मंदिर बरेली में दर्शन एवं करुणाधाम पीठाधीश्वर परम् पूज्य सुदेश शांडिल्य जी महाराज श्री से भेंट कर लिया आशीर्वाद।
रिपोर्ट अजय मालवीय
कार्यपालक निदेशक महोदय आदरणीय धीरेंद्र कुमार पांडेय आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राज्य कार्यालय परिसर मे ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात रायसेन जिले के प्रवास पर रहे इस अवसर पर प्रसिद्ध छींद धाम हनुमान मंदिर वरेली में दर्शन किऐ तत्पश्चात कार्यपालक निदेशक महोदय द्वारा भोपाल के करुणाधाम पीठाधीश्वर परम् पूज्य सुदेश शांडिल्य जी महाराज द्वारा चल रही नर्मदा पद परिक्रमा के 52 वे दिवस पर रायसेन जिले के उदयपुरा विकासखंड के बोरास घाट पर महाराज श्री से भेंट कर आशीर्वाद लिया एवं इस अवसर पर महाराज श्री के साथ पौधारोपण किया।
इस अवसर पर रायसेन जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, विकासखंड समन्वयक सविता कावरे, विकासखंड समन्वयक उदयपुरा श्री राम मोहन रघुवंशी, नवांकुर एवं मेंटर्स, छात्र ,नर्मदा सेवा समिति के सदस्य प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


