औबेदुल्लागंज नगर के एक्सेल कंप्यूटर संस्थान में लोक भारती संस्था एवं इंफोसिस द्वारा csr योजना में 120 छात्रों को 3 बेचों में रिटेल मार्केटिंग अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कराया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में कौशल उन्नयन एवं कौशल वर्धन से रोजगार की ओर प्रेरित करना है। प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए गए। इसके अंतर्गत एक्सेल इंडिया स्किल्स, ग्रामोजन फाउंडेशन, इंडियन पब्लिक मेल, सिद्धार्थ ट्रेडर्स, पलक एजेंसी, पलक ट्रेडर्स ने छात्रों को ऑफर लेटर देकर छात्रों रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए गए।
प्रशिक्षण रिटेल एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में छात्रों का ऑनलाइन असेसमेंट लोक भारती संस्थान द्वारा किया गया।