जादुई नाइट कैंप: ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अद्भुत अनुभव! कैंप में चांद तारों को छूने की आशा..!

ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, ओबेदुल्लागंज में आयोजित जादुई नाइट कैंप ने बच्चों और अभिभावकों के लिए एक अनूठा अनुभव प्रस्तुत किया। जिसमें छात्र छात्राओं ने रात्रिकालीन संध्या में सौरमंडल का टेलीस्कोप से दर्शन किए। यह कार्यक्रम आईआईटी दिल्ली टीम से आलोक मंडावने एवं आर्यभट्ट फाउंडेशन द्वारा स्कूल में आयोजित किया।जादुई नाइट कैंप स्कूल के छात्रों और अभिभावकों के लिए रखी गई। जहां बच्चों ने सौर मंडल के बारे जाना, इस कार्यक्रम में सूरज, ग्रह और तारों को टेलीस्कोप से देखने की व्यवस्था, केबीसी क्विज़, ट्रेज़र हंट, रोमांचक एडवेंचर गतिविधियां, बोनफायर और संगीत संध्या जैसे आयोजन शामिल थे। संस्था संचालक सोनल मेहता ने बताया कि यह विशेष आयोजन बच्चों में विज्ञान, रचनात्मकता और टीम वर्क की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।*

जादुई नाइट कैंप में चांद तारों को छूने की आशा.

ग्लोबल स्कूल में दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा, चांद तारों को छूने की आशा आसमानों में उड़ने की आशा’ को अपने अनुभवों को छात्रों ने आपस में कुछ इस तरह साझा किए। नज़र है आपके वो ग्लोबल चाँदनी रात, जब हुई डायरेक्ट चाँद तारों से बात। वहीं साथ हो गई ग्रह बृहस्पति, मंगल, शुक्र और शनि से भी मुलाक़ात। और सुबह सूरज दादा ने दे दी टेलिस्कोप से अपने वृहद दर्शन की सौग़ात। इन सब के साथ साथ होली ग्लोबल के सितारों की धमाल वाली रात जिसमें थे सुर- बेसुर, मस्ती, मेडिटेशन, KBC, ट्रेज़र हंट और एडवेंचर स्पोर्ट्स का साथ।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!