क्रिएटिविटी, नवीन तकनीकी को सीखने, समझने के लिए, तार्किक ज्ञान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार एवं कौशल उन्नयन को बढ़ावा देती है! व्यवसायिक शिक्षा
औबेदुल्लागंज – स्कूली छात्र छात्राओं को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल वर्धन के लिए आज प्राचार्य अनीता चौधरी के आदेशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दीवटिया में अध्ययनरत 9वी एवं 10वीं छात्र छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत नगर औबेदुल्लागंज के एक्सेल कंप्यूटर सेंटर में छात्र छात्राओं को तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कराया गया । शासन की मंशा है कि छात्रों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा से भी छात्रों का कौशल उन्नयन हो। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे छात्रों में क्रिएटिविटी, नवीन तकनीकी को सीखने एवं समझने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिल सके।
स्कूली छात्र छात्राओं का व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत भ्रमण
स्कूली छात्र छात्राओं ने एक्सेल कंप्यूटर संस्था में स्मार्ट क्लास, थ्योरी कक्षा एवं कंप्यूटर लेब का भ्रमण किया। एवं छात्र छात्राओं ने कंप्यूटर में फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में डिजिटल पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाते है। प्रैक्टिकल करके सीखा। संस्था संचालक अजय मालवीय ने व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत जानकारी में बताया कि आज का युग डिजिटल युग है। कंप्यूटर के क्षेत्र में एमएस ऑफिस, डेटाबेस मैनेजमेंट, ग्राफिक्स डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइन, मोबाइल ऐप, मल्टीमीडिया, वेब मीडिया एवं विभिन्न कोर्स कर आप आत्मनिर्भर होकर रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है।
फील्ड विजिट में छात्र छात्राएं रहे उपस्थित
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दीवटिया से वोकेशनल ट्रेनर नीतीश पटले, स्पोर्ट्स टीचर अभिजीत सर एवं अध्ययनरत 9वी एवं 10वीं छात्र छात्राएं जैनी नागर, पलक, वर्षा, इंदु, रोहिणी, प्राची, सलोनी, अमित, पूर्वी, अतुल, सुंदर, गौरव, सूर्यकांत, मनीष, सुलभ, जयंत, जानवी, नेहा, स्मिता, सलोनी, सानिया, प्राची, ज्योति ने संस्था भ्रमण कर वोकेशनल शिक्षा के बारे जाना। इसी के साथ संस्था के शिक्षक संजू, प्रशांत उपस्थित रहे।