श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव का आयोजन समारोह! 10 नवंबर 2024! मनोज जायसवाल अध्यक्ष (आयोजन समिति)

श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 8 नवंबर को कार्तिक शुक्ल सप्तमी पर शुभ मुहूर्त है। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि नगर औबेदुल्लागंज में श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव समारोह का आयोजन आगामी 10 नवंबर 2024 दिन रविवार, को स्थान जे बी गार्डन, औबेदुल्लागंज में किया जा रहा है।

आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा

कार्यक्रम सुबह 8 बजे से हवन एवं पूजन, कलार समाज की वेबसाइट का प्रस्तुतीकरण, वरिष्ठजन सम्मान, मेघावी छात्रों को पुरस्कार वितरण, स्नेह भोज के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाने जा रहा है। भव्य आयोजन के लिए नगर औबेदुल्लागंज के जे बी गार्डन में कलार समाज की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में 10 नवंबर 2024 को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम के लिए मनोज जायसवाल (मुन्ना भैया) को आयोजन समिति का अध्यक्ष एवं भाई गोविंद राय (दीवटिया) को उपाध्यक्ष, भाई श्याम मालवीय को कोषाध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। बैठक में उपस्थित श्री नवल किशोर मालवीय अशोक जायसवाल, श्याम मालवीय, अजय मालवीय, गणेश जयसवाल, गोविंद राय, विनोद मालवीय, लाल बाबू जायसवाल, एवं पवन कुमार राय एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध मनोनीत किए जाने पर फूल मालाओं एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!