सामाजिक बुराइयों के चक्रव्यूह को तोड़ने युवाओं को बनना होगा! अभिमन्यु

औबेदुल्लागंज पुलिस द्वारा “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम,  प्रसादी वितरण एवं सेल्फी पाईंट बना आमजन को किया जागरूक

औबेदुल्लागंज -पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी औबेदुल्लागंज शीला सुराणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज निरी. भरत प्रताप सिंह एवं थाना स्टाफ द्वारा सोमवार को वीर सावरकर महाविद्यालय औबेदुल्लागंज में “मैं हूं अभिमन्यु ” अभियान अंतर्गत बच्चों को सामाजिक बुराइयों ट्रैफिक नियमों कुरीतियों और नशे से होने वाली बुराइयों के बारे में जागरूक किया गया। एवं सामाजिक बुराइयों गुड टच और बेड टच के बारे में समझाया। एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहने छात्र छात्रों को शपथ दिलाई गई |

अभिमन्यु की तरह सामाजिक बुराइयों के चक्रव्यूह को तोड़ने हेतु प्रेरित किया

मैं हूं अभिमन्यु अभियान अंतर्गत थाना ओबेदुल्लागंज के तरफ से थाना के सामने नवरात्रि के पर्व पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ मैं हूं अभिमन्यु के बिंदुओं पर शपथ दिलाकर सेल्फी खिंचवाई गई एवं नशा, दहेज प्रथा, रूढ़ीवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के संबंध में जानकारी देकर छात्र-छात्राओ एवं आमजनो को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह को तोड़ने हेतु प्रेरित किया गया, साथ में यातायात नियम, हेलमेट की उपयोगिता एवं महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी तथा साइबर क्राइम के संबंध में विस्तार से समझाईस दी जाकर साइबर क्राइम से बचने के संबंध में जागरूक किया गया ।

संवेदनशील बनें पुलिस का सहयोग करें

पुलिस आपके साथ है,आपके सहयोग के लिए है, आप भी समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में पुलिस का सहयोग कर आदर्श समाज बनाने में सहयोगी बने।   लोगों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में बताया।  पुलिस से मदद के लिए नंबर याद कराये- ऑपरेशन अभिमन्यु अभियान अंतर्गत विभिन्न 8 बिंदुओं पर संकल्प दिलाया। किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता के लिए 100 नंबर डायल करें। बच्चों से जुड़ी समस्या के लिए 1098,102 डायल करें। उन्होंने बताया कि इस उम्र में ही आपको यह सीखना है कि आप परिवार समाज और राष्ट्र के आदर्श नागरिक बनें

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!