रायसेन जिला में ओबैदुल्लागंज के आसपास अलग अलग जगह लगभग 150 से 200 एकड़ की खड़ी फसल जलकर हुई ख़ाक। प्रशासन से मुआवजे की लगाई गुहार..
ग्राम पारखेड़ी के पास 150 एकड़ मैं गेहूं की खड़ी फसल आग लगने से पूरी खाक हुई ।
रायसेन जिला ओबैदुल्लागंज के समीपस्थ ग्राम गेहूं खेड़ा, पारखेड़ी क्षेत्र में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों की फसलो का भारी नुकसान हुआ।खेतों में खड़ी फसलों में आग की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु आग के विकराल रूप लेने से आसपास के खेतों में आग बढ़ती चली गई। ग्रामीणों की सूचना पर मंडीदीप और ओबेदुल्लागंज से पहुंची फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है शनिवार को खेतों में लगी आग से लगभग 25 किसान भाइयों की करीब 150 एकड़ क्षेत्र में गेहूं की खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। इसके पूर्व भी भीमबेटका, गोहरगंज, अमोदा क्षेत्र के खेतों में खड़ी फसलों में भी आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया था।
आग की घटना के सूचना पर एसडीएम महोदय प्रमोद गुर्जर , तहसीलदार गोहरगंज घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर जानकारी प्राप्त की। वही किसान भाइयों ने अपनी पीड़ा अधिकारियों को बताई। किसान पहले ही खराब मौसम, बिजली, बेमौसम बरसात, से पहले ही फसलों का नुकसान झेल रहे थे। और अब आग से 150 एकड़ की फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों की पीड़ा को देखते हुए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजू ने शासन प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए । नगर परिषद औबेदुल्लागंज में भी नई फायर बिग्रेड की व्यवस्था होना चाहिए , जिससे लोगों को ऐसी घटनाओं में शीघ्र राहत मिल सके ।