ख़बर को सुनें!
ओबेदुल्लागंज मे ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ओबेदुल्लागंज, रायसेन ज़िला ने अधानरत छात्रों को ईवीएम से छात्रों को केबिनेट चुनाव में शामिल किया। इसमें छात्रों ने कम्प्यूटर आधारित ईवीएम से मतदान प्रक्रिया में सहभागिता करते हुए मतदान में भाग लिया। स्कूली छात्र छात्राओं ने जाना ईवीएम मतदान की प्रकिया। इसमें छात्रों को उंगली पर निशान, एवं कंप्यूटर ईवीएम से मतदान कर छात्र केबिनेट चुनाव में हिस्सा लिया संभवतः भारत में पहली बार स्कूल स्तर पर सफलतापूर्वक ईवीएम (कंप्यूटर) द्वारा अपने छात्र कैबिनेट चुनाव को संपन्न किया है।
छात्रों ने कंप्यूटर ईवीएम से समझी मतदान प्रक्रिया
ग्लोबल स्कूल की इस पहल ने न केवल छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित किया है, बल्कि यह भारत निर्वाचन आयोग के भविष्य में 100% मतदान के लक्ष्य के साथ भी मेल खाती है। हमारे सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल को इस उपलब्धि पर गर्व है।
बच्चों में व्यक्तित्व विकास से लेकर अपने सामाजिक विकास गतिविधियों से नगर में अलग पहचान बनाए हुए है। श्रीमती मेहता का मानना है कि बच्चों को शिक्षा के साथ देश की संस्कृति एवं पर्यावरण से जोड़े रखना जरूरी है।
डाॅ सोनल मेहता ग्लोबल स्कूल संचालक