“एक पेड़ मॉ के नाम” अभियान अंतर्गत कार्यपालक निदेशक द्वारा किया गया पौधारोपण
म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा सीहोर जिला स्थित परिषद् कार्यालय द्वारा शास. आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत 25 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि धरती में तापमान वृद्धि को नियंत्रित करने एवं प्रकृति के संरक्षण एवं संतुलन के लिए के लिए पौधारोपण कर, उनका संरक्षण करना आवश्यक है।
भारतीय संस्कृति में भी पौधारोपण का अत्यधिक महत्व है एवं पृथ्वी के बढ़ते हुए तापमान को रोकने और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने के लिये हमें मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण के हित और संरक्षण के लिए शासन की एक अनूठी पहल है। परिषद के नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को मिलकर इस अभियान में बढ़ चढ़कर सहभागिता करनी है और इस अभियान को सफल बनाना है। सभी नवांकुर, प्रस्फुटन समितियां एवं परिषद से जुड़े स्वैच्छिक संगठन इस पुनीत कार्य में अपने अपने ग्रामों में अधिक से अधिक पौधारोपण करके धरती को हरा भरा करने के लिए आगे आएं तथा अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एक पेड़ मां के नाम अभियान हेतु कार्यपालक निदेशक सीहोर जिले के प्रवास पर थे जहाँ उन्होंरने अभियान से जुड़े अधिकारियों एवं समाजसेवियों को अभियान से जुड़ने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक व्याक्ति कम से कम 20 पौधारोपण करें एवं उनका संरक्षण करें साथ ही अन्यय व्योक्तियों को भी प्रेरित करे तो एक पेड़ मॉ के नाम अभियान सफल हो जाएगा। सभी नवांकूर संस्थाएं अपने-अपने सेक्टर में पौधारोपण, नर्सरी निर्माण हेतु निर्देश दिया।
कार्यक्रम में संभाग समन्वयक भोपाल श्री वरुण आचार्य, जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्या य, विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर, श्री भगवत शरण लोधी, श्रीमती बीलू भिलवारे, श्री इंदर सिंह निकुम, आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा सहित नवांकुर, प्रस्फुटन समितियां, CMCLDP मेंटर्स, छात्र, स्वयंसेवी संस्थाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।